Bhagalpur news मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने किया पीरपैंती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिये निर्देश
पीरपैंती पहुंचे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व रेलवे उदय शंकर झा ने स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया.
अमृत भारत स्टेशन का अचानक निरीक्षण करने पीरपैंती पहुंचे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व रेलवे उदय शंकर झा ने स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया. उनका मुख्य फोकस साफ-सफाई पर रहा. कई बार कड़े तो कई बार समझाते लगातार रेलवे के अधिकारियों व पदाधिकारी को वह निर्देश देते रहे.
पार्किंग रेट लिस्ट की जांच
निरीक्षण करते पार्किंग एरिया में वह पहुंचे, तो रेट लिस्ट को देख बिफर पड़े. पार्किंग इंचार्ज को फटकार लगा कहा कि रेट लिस्ट अंग्रेजी में क्यों लिखा है. रेट लिस्ट को जीएसटी के साथ लिखा गया है या फिर अकेले इन तमाम चीजों को लेकर पूछताछ की. उन्होंने रेट लिस्ट को जल्द से जल्द हिंदी में बदलने का निर्देश दिया.अतिक्रमण को लेकर गंभीर
निरीक्षण में एक गुमटी रेलवे परिसर में दिखी. उन्होंने आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक से जानकारी ली. अतिक्रमण को लेकर निर्देश दिया कि किसी भी तरीके का अतिक्रमण हटाया जायेगा. स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए प्लेटफार्म में यात्रियों की सुख सुविधाओं का ख्याल किस तरीके से रखा जाए इस बारे में बातचीत की. गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन को लेकर बोलेगोड्डा से पीरपैंती तक रेलवे लाइन में भू अर्जन को लेकर कुछ जगह पर देरी की बात को लेकर उन्होंने बताया कि जल्द छोटी-मोटी समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा. यह रेलवे लाइन बनने से आसपास के लोगों के लिए लाइफ लाइन की तरह इस्तेमाल होगा. रेलवे के विस्तार से क्षेत्र में विकास की नयी गाथा व नयी तस्वीर दिखेगी.प्लेटफार्म दो पर बंद टिकट काउंटर को लेकर निर्देशनिरीक्षण में जब वह प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे, तो वहां यात्री सुविधाओं को लेकर लोगों से बातचीत की. उन्होंने अधिकारियों को टिकट काउंटर जो बंद है, शुरू करवाने का निर्देश दिया. कोच इंडीकेटर और ट्रेन नंबर इंडिकेटर को पूरी तरीके से कार्यरत करने का निर्देश दिया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनके निर्देशों पर अमल होने के बाद स्टेशन अगली बार जब वह निरीक्षण में आयेंगे, तो बहुत कुछ बदला मिलेगा. मौके पर स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार, सचिन कुमार मंडल, प्रवीण कुमार, तपस कुमार विश्वास के साथ रेलवे के कई अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
