bhagalpur news. 125 यूनिट बिजली फ्री करवाने के नाम पर 21,400 रु की ठगी

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के फतेहपुर रानी तालाब स्थित गंगा नगर कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ शंकर आर्य को साइबर ठगों ने 125 यूनिट बिजली फ्री दिलवाने का झांसा दिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 13, 2025 9:05 PM

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के फतेहपुर रानी तालाब स्थित गंगा नगर कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ शंकर आर्य को साइबर ठगों ने 125 यूनिट बिजली फ्री दिलवाने का झांसा दिया. झांसा देकर उनके बैंक खाते से 21,400 रुपये की अवैध निकासी कर ली. श्री आर्य ने मामले की प्राथमिकी औद्योगिक प्रक्षेत्र थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित का कहना है कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. बोला गया कि वह मायागंज स्थित बिजली ऑफिस से बोल रहा है. आपको 125 यूनिट बिजली फ्री नहीं मिल रही है. इसके लिए आपको अंतिम रिचार्ज कराना होगा. इसके बाद उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार अंतिम रिचार्ज कराया. इसके कुछ देर बाद ही पता चला कि खाते से 21,400 रुपये की अवैध निकासी हो गयी है. पीड़ित ने पुलिस से मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए रकम वापस कराने की गुहार लगायी है. औद्योगिक थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है