Bhagalpur news चौखंडी और बाबुपुर पुल का काम 10 माह बाद भी नहीं हो सका शुरू

पीरपैंती प्रखंड के दियारा इलाके की लाइफलाइन चौखंडी पुल 10 माह पूर्व बाढ़ में ढह गया था, जिसका काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इस पुल के डायवर्सन का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.

By JITENDRA TOMAR | May 25, 2025 11:42 PM

पीरपैंती प्रखंड के दियारा इलाके की लाइफलाइन चौखंडी पुल 10 माह पूर्व बाढ़ में ढह गया था, जिसका काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इस पुल के डायवर्सन का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. बाबुपुर के समीप पुल टूट गया था उस पर किसी तरह स्टोन डाल कर काम चलाया जा रहा है. कई बार ग्रामीणों ने इसको लेकर आवाज उठायी, लेकिन विभागीय स्तर से सिर्फ डीपीआर ही बन पाया है.

50 हजार लोग पूरी तरह से प्रभावित

बाखरपुर पूर्वी, पश्चिमी, परशुरामपुर, बाबुपुर पंचायत की 50 हजार की आबादी इससे प्रभावित हैं. अभी किसी तरह लोग बगल के खेत से आते-जाते हैं. बरसात में सबसे बड़ी समस्या बीमार और गर्भवती महिलाओं को लेकर होती है. यह पुल प्रखंड मुख्यालय से बाकी के पंचायत के लोगों को जोड़ता है. अभी हर दिन कई हजार लोग आवागमन करते हैं. कई स्कूलों की गाड़ियां इस रास्ते से धीरे-धीरे गुजरती है. समय रहते डायवर्सन नहीं बना, तो एक-दो महीने में बाढ़ का पानी इन इलाकों में आना शुरू हो जायेगा और तब डर है कि इलाका टापू में परिवर्तित हो जायेगा

कहते हैं जनप्रतिनिधि

पीरपैंती के विधायक इं ललन कुमार ने बताया कि वह विधानसभा में कई बार सवाल उठा चुके हैं. डीपीआर तैयार कर आगे भेजा गया है. जल्द ही डायवर्सन का काम शुरू कराया जायेगा. पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि विभाग की उदासीनता समझ से परे है.

कहते हैं ग्रामीण

बाखरपुर के देवमणि कुमार कहते हैं कि कायदे से इस काम को अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया. यह विभाग की उदासीनता को दर्शाता है. चौखंडी के अजीत सिंह कहते हैं कि अगर डायवर्सन अभी भी नहीं बना, तो बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

सात माह पूर्व डीपीआर बना पटना मुख्यालय भेजा गया

यह सड़क पूर्व में पथ निर्माण विभाग की थी और उसी ने पुल का निर्माण कराया था. करीब करीब सात माह पहले डीपीआर बना कर पटना मुख्यालय को भेजा गया है. पिछले दिनों पीरपैंती पहुंचे एमएलसी विजय सिंह ने बताया था कि जल्द ही पुल का निर्माण शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है