Bhagalpur news नववर्ष के स्वागत को लेकर सुलतानगंज तैयार
नये वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर सुलतानगंज क्षेत्र में लोग उत्साह और उल्लास के साथ जश्न मनाने को तैयार हैं
नये वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर सुलतानगंज क्षेत्र में लोग उत्साह और उल्लास के साथ जश्न मनाने को तैयार हैं. वहीं शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. नववर्ष को लेकर सुलतानगंज थाना पुलिस द्वारा प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्ती की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अजगैवीनाथ मंदिर, मुरली पहाड़ी, कृष्णगढ़ चौक, मुरारका कॉलेज मैदान सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. असामाजिक तत्वों और उत्पात मचाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति, सौहार्द और आपसी भाइचारे के साथ नववर्ष मनाने की अपील की है. इधर, नववर्ष के अवसर पर अजगैवीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि एक जनवरी को पूजा-अर्चना के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबाधाम को रवाना हुए. वहीं गुरुवार को नया साल पर काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. गंगा स्नान कर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा कर कई भक्त बाबाधाम व बासुकिनाथधाम को भी जायेगे. वहीं अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया, भवनाथपुर, ईंचिचरौन, श्रीरामपुर, चांदन बहियार समेत अन्य इलाकों में भी पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है. अकबरनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि नववर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तत्पर है और उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
अजगैवीनाथ धाम में आतिशबाजीअजगैवीनाथ धाम में नये वर्ष 2026 को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार की रात 12 बजते ही जश्न मनाते युवाओं ने आतिशबाजी की. नया साल के प्रवेश करते ही उत्साह उमंग देखा गया. अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना कर देवघर के लिए प्रस्थान करने को लेकर कई श्रद्धालुओं का जत्था वाहन से शाम ही पहुंचा, जो नये वर्ष में गंगा स्नान कर बाबाधाम जायेगे. बाजारों में खरीदारी को लेकर काफी चहल पहल देखा गया.नववर्ष पर बाबा बटेश्वरनाथ का भव्य शृंगार, होगी पुष्प वर्षा
बाबा बटेश्वर स्थान में आज साल के पहले दिन बाबा बटेश्वरनाथ का भव्य शृंगार, 56 भोग के साथ पुष्प की वर्षा होगी. जानकारी आयोजक केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने दी. उन्होंने कहा कि श्री बाबा बटेश्वर नाथ गुणगान महोत्सव का आयोजन अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार नये साल के पहला दिन होगा. भव्य शृंगार,56 भोग,पुष्प वर्षा बाबा बटेश पर किया जायेगा. पूजन के बाद विभिन्न जगहों से आये कलाकारों के द्वारा भजनों का कार्यक्रम है. कार्यक्रम दिन के एक बजे से होगा. जो संध्या 8 बजे तक चलेगा. श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था संस्था की ओर से करवायी गयी है. बाबा बटेश्वर नाथ का मुख्य पूजन विष्णु खेतान और उनकी पत्नी अनुराधा खेतान विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
