Bhagalpur News: घंटाघर स्थित बैंक में अचानक सायरन बजने से अफरा-तफरी

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके घंटाघर स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मंगलवार की रात अचानक सायरन बजने से अफरा-तफरी मच गयी.

By SANJIV KUMAR | July 15, 2025 11:30 PM

संवाददाता, भागलपुर

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके घंटाघर स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मंगलवार की रात अचानक सायरन बजने से अफरा-तफरी मच गयी. इलाके में कुछ देर के लिए यह अफवाह भी फैला कि बैंक में कोई घटना हुई है. सूचना मिलते ही जोगसर थाने की पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने पूरे परिसर की जांच की और स्थिति को नियंत्रित किया. जोगसर थाना प्रभारी कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि बैंक में किसी तरह की आपराधिक घटना नहीं हुई थी. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक सायरन बजने लगा. उन्होंने बताया कि बैंक में फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और किसी भी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है. इसी बैंक में दस साल पहले डकैती हुई थी. सात की संख्या में आये लुटेरे पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है