Bhagalpur News. खलीफाबाग, तिलकामांझी, स्टेशन चौक, पटल बाबू रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित
राहलु की यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव.
-राहुल-तेजस्वी की यात्रा के मद्देनजर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलावराहुल गांधी व तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा. यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह बदले व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा है कि यात्रा को सुगम बनाये रखने की पूरी तैयारी कर ली गई है. रोड शो के दौरान परबत्ती, स्टेशन चौक, पटल बाबू रोड, डिक्सन मोड़ और खलीफाबाग चौक तक छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. साथ ही कचहरी चौक से लेकर तिलकामांझी व जीरोमाइल चौक तक भी सभी छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
वैकल्पिक मार्ग से होगी आवाजाही
डीएसपी ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद निजी वाहनों पर रोक रहेगी. हालांकि, इमरजेंसी वाहनों को विशेष परिस्थिति में आवाजाही की अनुमति मिल सकती है. डीएसपी ने लाेगों से अपील की है कि शहर जाम ना लगे इसके लिए लाेग मुख्य मार्ग का प्रयोग नहीं करें. यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहीं सबौर की ओर से आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग से आने की अनुमति दी जाएगी. शहरी क्षेत्र के वाहन नया बाजार से होकर गुजरेंगे, जबकि दक्षिणी क्षेत्र के लोग मुंदीचक मार्ग का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि समर्थकों की भीड़ के साथ-साथ स्थानीय लोगों और बाहर से आए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी को देखते हुए विशेष एहतियात बरती जायेगी, उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर नाथनगर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
नाथनगरः राहुल गांधी के भागलपुर आगमन को लेकर नाथनगर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. जगह जगह पुलिस पदाधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया. महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. नाथनगर इंस्पेक्टर, डीएसपी सिटी 2 ने इलाके के विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण किया. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए थाना क्षेत्र के बीच पड़ने वाले एनएच 80 पर शुक्रवार को टोटो और ऑटो के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. इसको लेकर गुरुवार देर शाम तक नाथनगर के पुलिस पदाधिकारियों ने जगह-जगह माइकिंग करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
