Bhagalpur News: कुलाधिपति बीएयू में कर सकते हैं 11 को कृषि मेले का उद्घाटन
आगामी 11 व 12 मार्च को बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले किसान मेला के लिए पंडाल और स्टॉल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है.
– कुलपति ने की किसान मेले की तैयारी की समीक्षा
प्रतिनिधि, सबौर
आगामी 11 व 12 मार्च को बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले किसान मेला के लिए पंडाल और स्टॉल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. देश और राज्य भर से आने वाले किसानों के रहने व अन्य संचालन के लिए कई समितियां बनायी गयी हैं. इस संबंध में सोमवार को भी कुलपति डॉ डीआर सिंह ने समीक्षा की. इस बार मेले का थीम कृषि उद्यमिता से समृद्ध किसान रखा गया है. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मो खान द्वारा मेले का उद्घाटन किये जाने की संभावना है. किसानों के कुंभ कहे जानेवाले इस मेले का इंतजार स्थानीय किसानों के साथ-साथ राज्य भर के किसानों को रहता है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी कि सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ देशभर की निजी संस्थाएं और कंपनियां अपने स्टॉल की बुकिंग करा रही हैं.मेले का मुख्य आकर्षण बीएयू में विकसित नवीनतम तकनीक होगा
मेले के मुख्य आकर्षण के तौर पर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गयी नवीनतम तकनीक होगा. बागवानी प्रदर्शनी कृषि ड्रोन का प्रदर्शन व बिक्री के लिए बुकिंग ली जायेगी. किसानों द्वारा तैयार किये गये मूल्य संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की जायेगी. विभिन्न प्रकार के बीज, पौधा सामग्री का प्रदर्शन व बिक्री की जायेगी. उद्यान प्रदर्शनी की विशेष व्यवस्था की जा रही है. प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये जायेंगे. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने इस राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेले के आयोजन पर सभी किसानों को आमंत्रित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
