bhagalpur news.रेलवे स्टेशन पर आधा घंटा के अंतराल में दो महिलाओं के गले से चैन छीना

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो महिलाओं के गले से चैन छीना.

By KALI KINKER MISHRA | March 19, 2025 10:53 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के खूब दावे किये जाते हैं. सोमवार को आधा घंटा के अंतराल में शिक्षिका सहित दो महिलाओं के गले से चेन छिनतई की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने ऐसे दावों की कलई खोल दी है. किऊल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार की शाम 4.40 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आकर रुकी. ट्रेन के प्लेटफार्म पर खड़ी होने के साथ ही खिड़की के पास बैठी सबौर की एक महिला यात्री का बदमाशों ने गले से चेन खींच लिया. वह कोचिंग यार्ड की ओर भाग गया. जीआरपी थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. महिला किऊल अपने मायका से सबौर जा रही थी.

इसके ठीक आधा घंटे के बाद इसी प्लेटफार्म पर ही साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी आकर रुकी. इस ट्रेन से उतर कर कहलगांव में कार्यरत शिक्षिका मिरजानहाट अपने घर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज पर जैसे ही चढ़ने लगी कि बदमाशों ने पीछे से गले का चेन छीन लिया. महिला ने घटना की जीआरपी थाने में अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा, लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया. भागलपुर स्टेशन पर 82 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है