नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है

By JITENDRA TOMAR | November 2, 2025 10:45 PM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. लड़की की मां ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार लड़की वस्त्र खरीदने सुलतानगंज बाजार गयी थी, इस दौरान असरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने अपने माता-पिता के सहयोग से उसे भगा ले गया. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी इसी तरह की हरकत कर चुका है, जिसका मामला वर्तमान में किशोर न्यायालय में विचाराधीन है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक गिरफ्तार

नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खगड़िया जिला चौथम थाना के सोनवर्षा का सचिन कुमार उर्फ छैला है. 27 मार्च को वादिनी ने आवेदन दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से निकली थी, जो वापस नहीं आयी. खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अनुसंधान में अपहृता को पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था. घटना में संलिप्त आरोपित के विरुद्ध छापेमारी चल रही थी. इसी क्रम में सचिन कुमार उर्फ छैला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

मां-बेटी से मारपीट, युवक पर छेड़खानी का आरोप

सुलतानगंज कटहरा शिवाजी नगर में एक महिला व उसकी बेटी से मारपीट व छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला शोभा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया कि गांव के ही एक युवक ने उनकी बेटी को अकेला पाकर हाथ पकड़ कर खींचने, गंदी बातें करने और दुपट्टा खींच लेने जैसी हरकत की. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपित ने मां-बेटी दोनों से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गयी. घायल शोभा देवी का इलाज सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

गड्ढे बनने से खतरा, लोगों ने की मरम्मत की मांग

सुलतानगंज स्टेशन रोड व बायपास रोड की जर्जर स्थिति स्थानीय लोगों की परेशानी का कारण बन गयी है. सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे अब दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. गड्ढों में पानी भरने से आये दिन दोपहिया व तीन पहिया वाहन पलटने की घटनाएं हो रही हैं. कुछ माह पूर्व इन सड़कों की सतही मरम्मत की गयी थी, लेकिन बारिश के बाद फिर से सड़क पूर्ववत स्थिति में लौट आयी है. लोगों का कहना है कि यह सड़क स्टेशन व बायपास क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है, जिससे दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में सड़क की खराब स्थिति से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है