bhagalpur news.टोटो चोरी मामले में केस दर्ज
बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित एक अपार्टमेंट के नीचे से चोरी टोटो मामले में केस दर्ज किया गया है
भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित एक अपार्टमेंट के नीचे से चोरी टोटो मामले में केस दर्ज किया गया है. मामले में अपार्टमेंट में रहने वाले कुमार अभिनीत के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने मामले में विगत 4 मार्च को टोटो चोरी होने की बात का उल्लेख किया है. तिलकामांझी के कृषि विभाग के समीप हटिया रोड से विगत 3 मार्च को चोरी हुई टोटो मामले में बरारी के रहने वाले बिट्टू कुमार ने भी केस दर्ज कराया है.
छात्र के साथ मारपीट मामला पहुंचा थाना
भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के छोटी लाइन इलाके में चोरी का आरोप लगा एक छात्र को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट दिया. उक्त मामला शुक्रवार को इशाकचक थाना पहुंचा. छात्र और उसके परिजनों ने थानाध्यक्ष को इसकी शिकायत की. जिस पर पुलिस पदाधिकारी ने तीन आरोपित लोगों को थाना बुलाया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच हुए समझौत के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया.जमीन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला दर्ज
भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग के रहने वाले डॉ दीनानाथ ने मामले में जमीन के नाम पर उनके साथ हुई लाखों रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया है. उन्होंने ममलखा निवासी महेश यादव सहित जमीन मालिक विरेंद्र नाथ सिन्हा को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें तिलकामांझी स्थित एक जमीन को तीन करोड़ 50 लाख रुपये में बेचने के नाम पर लाखों रुपये उठाने और जमीन को उनके नाम पर रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाया है.सरकारी कार्य में बाधा मामले में आरोपित रिहा
भागलपुर. बिहपुर थाना में दस साल पूर्व दर्ज सरकारी कार्य में बाधा के मामले में नवगछिया कोर्ट ने कांड के तीन आरोपितों को साक्ष्य के आभाव में रिहा कर दिया. जिन आरोपितों को रिहाई मिली है उनमें राजीव लोचन, रैना कुमारी और बौआ चौधरी शामिल हैं. मामले काे लेकर राजीव लोचन ने बताया कि उनके विरुद्ध झूठा केस दर्ज करा उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के मामले में वह कानून का सहारा लेंगे.धर्म परिवर्तन मामले में आरोपित युवक भी पहुंचा एसएसपी कार्यालय
भागलपुर. एक दिन पूर्व गुरुवार को एक युवती ने अपने जीजा के दोस्त पर उसका पीछा करने और उससे जबरन निकाह कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप में एसएसपी से शिकायत की थी. उक्त मामले में आरोपित युवक भी अपने पास मौजूद कुछ साक्ष्यों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने अपने उपर लगाये गये आरोपों को गलत बताया और सारी बातों का साक्ष्य मौजूद होने का दावा किया है.10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पेडलर गिरफ्तार
भागलपुर. हबीबपुर पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर बेचने वाले एक पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक हबीबपुर के मोअज्जमचक का रहने वाला मो महताब आलम है. उसके पास से पुलिस ने 10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आज
भागलपुर. इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय सहित नवगछिया और कहलगांव कोर्ट में किया जा रहा है. इसको लेकर भागलपुर व्यवहार न्यायालय में 18 बेंच का गठन किया गया है. नवगछिया कोर्ट में 5 बेंच और कहलगांव कोर्ट में 2 बेंच गठित किये गये हैं. डालसा की सचिव कुमारी जयोत्स्ना ने बताया कि इसके लिए तीनाें जगहाें पर बेंच स्थापित किये गये हैं. इन बेंच के माध्यम से विभिन्न सुलहनीय वादाें का निपटारा किया जाएगा. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा उठाने की अपील भी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
