bhagalpur news. सरकारी कार्य और आवश्यक सेवाओं को बाधित करने के मामले में केस दर्ज

घंटाघर चौक पर पुलिस-प्रशासन को फल विक्रेता की मौत का जिम्मेदार बता आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन करने और सड़क मार्ग को बाधित करने के मामले में जोगसर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है

By ATUL KUMAR | March 12, 2025 12:10 AM

भागलपुर

घंटाघर चौक पर पुलिस-प्रशासन को फल विक्रेता की मौत का जिम्मेदार बता आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन करने और सड़क मार्ग को बाधित करने के मामले में जोगसर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जोगसर थाना में पदास्थापित एसआइ चंद्रशेखर सिंह के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें पूरी घटना का जिक्र करते हुए उल्लेख किया गया है विरोध प्रदर्शन की सूचना पर वह दलबल के साथ घंटाघर चौक पर पहुंचे थे. जहां कुछ उपद्रवी और असामाजिक तत्वों सड़क पर आगजनी और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस वजह से सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया था और सरकारी कार्य में बाधा के साथ आवश्यक सेवा जैसे कि एंबुलेंस, स्कूल वाहन, दूध-पानी के टैंकर/वाहन, इंधन वाहन आदि प्रभावित हो रहे थे. कई बाद आगजनी खत्म कर जाम हटाने को भी कहा गया, लेकिन उक्त लोग तैयार नहीं हुए. जिसके बाद उन्होंने गुप्त और प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शन में शामिल पांच लोगों की पहचान की. जिसमें अमन साह, जितु कुमार, उमेश कुमार, मुनचुन कुमार और नमन कुमार शामिल थे. इसके अलावा उनके साथ 20-25 की संख्या में अज्ञात लोग भी शामिल थे. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है