bhagalpur news. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों की नहीं हुई परीक्षा, किया हंगामा

हबीबपुर थाना क्षेत्र के डाट बाट स्थित अंग इंस्टीट्यूट ऑन लाइन सेंटर पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने आये छात्रों को वापस लौटना पड़ा.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 30, 2025 10:29 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के डाट बाट स्थित अंग इंस्टीट्यूट ऑन लाइन सेंटर पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने आये छात्रों को वापस लौटना पड़ा. परीक्षा में नकल का मामला और सॉल्वर गैंग की सक्रियता उजागर होने के बाद 27 दिसंबर को ही प्रशासन ने सेंटर सील कर दिया था. परीक्षा से वंचित रहे छात्र-छात्राओं ने मौके पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा भी किया. हालांकि बिना किसी आश्वासन के बाद ही परीक्षार्थी अपने – अपने घर लौट गये. सेंटर सील कर दिये जाने के बाद सेंटर पर हबीबपुर थाना पुलिस की भी 24 घंटे तैनाती की गयी है. परीक्षार्थियों का सवाल था कि पूरे देश में परीक्षा हो रही है, सिर्फ उन्हीं लोगों की परीक्षा स्थगित हुई है. स्थगित परीक्षा कब ली जायेगी, इस सवालों को उत्तर देने वाला मौके पर कोई मौजूद नहीं था. दूर-दराज से आये थे परीक्षार्थी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने दूर-दराज से परीक्षार्थी पहुंचे थे. बांका के सत्यक कुमार ने कहा कि न उनलोगों को कोई नोटिस मिलर न ही ईमेल. सेंटर पर पहुंचते ही जानकारी मिली कि सेंटर बंद है. बाराहाट की शिल्पी ने बताया ने कि परीक्षा स्थगित करनी थी तो पहले ही सूचना देना चाहिए था. वे लोग एक दिन पहले शहर पहुंचे हैं. रात्रि में परिजनों के साथ एक होटल में रुकी. फिर सुबह यहां आने पर पता चला कि परीक्षा नहीं होगी. कटिहार के जियाउल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को परीक्षा संचालन करने वाली इकाई से संपर्क कर परीक्षा की तिथि में बदलाव करना चाहिए सॉल्वर गैंग के सात सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद सील हुआ था सेंटर 24 दिसंबर को सेंटर पर हुए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के बाद अलीगढ़ के परीक्षार्थी करण कुमार ने परिजनों को कथित अपहरण की सूचना दी. इसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सेंटर सील करने की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है