bhagalpur news. सिंडिकेट चुनाव को लेकर वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे उम्मीदवार
टीएमबीयू में बजट को लेकर सीनेट की बैठक एसएम कॉलेज के परीक्षा विभाग में 22 मार्च को होगी
भागलपुर टीएमबीयू में बजट को लेकर सीनेट की बैठक एसएम कॉलेज के परीक्षा विभाग में 22 मार्च को होगी. साथ ही सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल व वित्त समिति का भी चुनाव होना है. मतदान के लिए मात्र दो दिन रह गये है. दूसरी तरफ तीनों चुनावों में खड़े उम्मीदवार वोट लेने के लिए मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए जात-पात का भी सहारा लिया जा रहा है. कुछ पुराने व वरीय शिक्षक अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए बंद कमरे में रणनीति तैयार कर रहे हैं. हालत ये है कि उम्मीदवार लगातार कॉलेजों व पीजी विभागों के हेड से संपर्क करने में लगे हैं. हालांकि, मतदाता भी अपना वोट किसे देंगे. अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं. सभी उम्मीदवारों को वोट देने की बात कर रहे हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक शिक्षक ने कहा कि चुनाव में जात-पात का पूरी तरह सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में वोटर भी जात-पात के नाम पर बंट रहे हैं. अपने जाति के ही उम्मीदवारों को वोट देने का मन अंदर ही अंदर मन बना लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
