bhagalpur news. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष सीए पुनीत चौधरी बने चेयरमैन
लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के 2025-26 के पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए पूर्व अध्यक्ष सीए पुनीत चौधरी को मनोनयन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया
By ATUL KUMAR |
April 7, 2025 1:09 AM
भागलपुर
लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के 2025-26 के पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए पूर्व अध्यक्ष सीए पुनीत चौधरी को मनोनयन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया. उन्होंने पूर्व अध्यक्षों के साथ सभा की. इसमें सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का चयन किया गया और इसकी रिपोर्ट साधारण सभा में प्रस्तुत की गयी. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
प्रदीप जालान बने अध्यक्ष व राहुल अग्रवाल सचिव
...
नये लायनेस्टिक वर्ष 25-26 के लिए अध्यक्ष पद पर लायन प्रदीप जालान, सचिव राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौतम सिंहानेका, निवर्तमान अध्यक्ष मनीष बुचासिया, प्रथम उपाध्यक्ष सीए अम्बरीष अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मिश्रा, तृतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर बद्री प्रसाद छापोलिका, मार्केटिंग चेयरपर्सन डाॅ पंकज टंडन, सर्विस चेयरपर्सन सुरेश भिवानीवाला, लायंस क्लब एक्सटेंशन चेयरपर्सन पवन बाजोरिया, लायंस क्लब फंड फाउंडेशन काॅर्डिनेटर नंद किशोर छापोलिका, सह सचिव प्रथम डाॅ सृष्टि अग्रवाल, सह सचिव द्वितीय लायन सरिता टंडन, सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता चुने गये. निदेशक मंडल में अमर नाथ चमड़िया, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, निर्मल खेतडीवाल, गिरधर मावंडिया, कौशल अग्रवाल, किशन लाल भालोटिया, अरुण कुमार लाठ, राजेश कुमार झुनझुनवाला शामिल हुए. टेल ट्विस्टर लायन प्रणव मिश्रा, टैमर लायन अभय केडिया, मेंबरशिप ग्रोथ कमेटी चेयरपर्सन लायन सीए पुनीत चौधरी, मेंबरशिप ग्रोथ कमेटी को चेयरपर्सन प्रवीण कुमार, मेंबरशिप ग्रोथ कमेटी सदस्य लायन विवेक दुगर को चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है