bhagalpur news. बबरगंज में 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कारोबारी गिरफ्तार

बबरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशपुर मोहल्ले के पास छापेमारी कर एक युवक को 102.77 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 10, 2026 10:39 PM

बबरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशपुर मोहल्ले के पास छापेमारी कर एक युवक को 102.77 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित कुतुबगंज निवासी दयानंद चौधरी का पुत्र सौरभ कुमार उर्फ सोनू है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बबरगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महेशपुर मोहल्ले के पास वाले रास्ते से एक युवक स्मैक की खरीद-बिक्री करने आने वाला है. तय समय पर बबरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तालाशी के दौरान युवक के पास से 102.77 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी की. बबरगंज थाना पुलिस ने आरोपित युवक से सघन पूछताछ की. उसने ब्राउन शुगर की तस्करी के संदर्भ में कई तरह की जानकारी दी है. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर छापेमारी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है