bhagalpur news. दरभंगा, मुजफ्फरपुर, जोगबनी व किशनगंज के लिए भागलपुर से चलेंगी बसें

भागलपुर से दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि जगहों के लिए चलेगी बसें.

By KALI KINKER MISHRA | March 23, 2025 8:17 PM

– अप्रैल माह से परिचालन शुरू करने की तैयारी, भेजा गया प्रपोजल- मार्च के अंत तक परिवहन मुख्यालय से भागलपुर पहुंचेगी 18 बसें

ललित किशोर मिश्र, भागलपुरपथ परिवहन निगम भागलपुर दरभंगा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, जोगबनी व सहरसा के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है. इन मार्गों पर इसी माह भागलपुर डिपो को मुख्यालय से मिलने वाली 18 नयी बसों को चलाया जायेगा. मार्च के अंत में सभी बस भागलपुर पहुंच जायेगी. इन मार्गों पर बस चलाने का प्रपोजल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने गुरुवार को मुख्यालय को भेज दिया है. जिला परिवहन विभाग किशनगंज, मुजफ्फरपुर व जाेगबनी के लिए पहली बार बस का परिचालन करेगा. इस रूटों पर बसों के परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. मुजफ्फरपुर जाने के लिए अभी भागलपुर जाने के लिए एकमात्र ट्रेन है. जाहिर है बस सेवा शुरू होने से मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.

18 बसों का हो गया है रजिस्ट्रेशन, परमिट के लिए आरटीए को आवेदन

भागलपुर आने वाली 18 बसों का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जिला परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. रजिस्ट्रेशन के बाद बसों को इन रूटों पर चलाने के लिए जिला आरटीए को आवेदन दिया गया है. आरटीए द्वारा जल्द ही इन रूटों के लिए परमिट की स्वीकृति दी जायेगी.

हर रूट के लिए चलेगी दो-दो बस, भाड़ा मुख्यालय करेगा तय

जिला परिवहन विभाग द्वारा घोषित सभी रूटों पर दो-दो बसों का परिचालन करेगा. एक बस भागलपुर से खुलेगी तो दूसरी बस जिस जिले तक जायेगी वहां से चलेगी. दो बस के परिचालन से यात्रियों को आने व जाने में परेशानी नहीं होगी.

मुख्यालय तय करेगा किराया

निगम अपनी बसों का भाड़ा प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय करता है. मुख्यालय की ओर से किराया तय किया जाता है. जाहिर है परिचालन शुरू करने से किराया मुख्यालय की ओर से तय किया जायेगा.—

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है