Bhagalpur News: आज से सन्हौला व भागलपुर के बीच चलेगी 32 सीटर दो बसें
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मंगलवार से दो 32 सीटर बस का संचालन भागलपुर व सन्हौला के बीच होगा.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मंगलवार से दो 32 सीटर बस का संचालन भागलपुर व सन्हौला के बीच होगा. भागलपुर व सन्हौला से सुबह सात बजे दोनों बस खुलेगी. बस सन्हौला से सालपुर, मुक्तापुर, मुरहन होकर भागलपुर आयेगी. यह जानकारी पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों जगह बस भेज दी गयी है. मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया जायेगा. भागलपुर से सन्हौला का किराया 63 रुपया होगा. भागलपुर से सालपुर 53 रुपये, भागलपुर से मुक्तापुर 45 रुपये, भागलपुर से मुरहन 36 रुपये, भागलपुर से गोराडीह 25 रुपये किराया है.इसी सप्ताह शुरू होगी पिंक बस सेवा
इस सप्ताह शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा की भी शुरुआत हो जायेगी. इसको लेकर रूट चार्ट तय किया गया. किराया को लेकर फाइल डीएम के पास लंबित है. पिंक बस का रूट इस प्रकार है. चंपानगर से मायागंज अस्पताल बरारी, नाथनगर से तातारपुर व रेलवे स्टेशन से तिलकामांझी तक है. वहीं जगदीशपुर से सबौर वाया भागलपुर रेलवे स्टेशन, तिलकामांझी, जीरोमाइल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
