Bhagalpur news पीरपैंती में बंपर वोटिंग, जीत हार का फैसला ईवीएम में बंद

पीरपैंती विधानसभा सुरक्षित 154 में वोटरों का गजब का उत्साह देखने को मिला.पूरे विधानसभा में 438 बूथ पर मतदाताओं ने मत डाले.

By JITENDRA TOMAR | November 11, 2025 11:56 PM

पीरपैंती विधानसभा 15410 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में हुआ बंदमुरारी पासवान, बीजेपी (एनडीए)रामविलास पासवान,राजद(महागठबंधन)घनश्याम दास,जनसुराजकुल वोटिंग 71.44%

9 बजे -15.25%11 बजे -32.12%01 बजे -49.36%03 बजे -63.19 %आ05 बजे -70.12%06 बजे-71.44%-पीरपैंती विधानसभा में 438 बूथों पर सुबह से ही वोटरों की कतारें लग गई.

-महिला वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला. अठनियां गांव में बने बूथ पर देर शाम तक वोटिंग होती रही.

-बंपर वोटिंग से पीरपैंती में सारे रिकॉर्ड टूटे-पीरपैंती दियारा इलाकों में खासकर वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला.लगातार वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गईपीरपैंती विधानसभा 154 सुरक्षित हर चुनाव में अपने नये राजनीतिक समीकरण बनाने में माहिर है.इस बार मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला और वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी से राजनीतिक दल नफा नुकसान का गणित देर रात तक मिलाते रहे.

पीरपैंती में बंपर वोटिंग, अबतक के सारे रिकॉर्ड टूटे

पीरपैंती विधानसभा सुरक्षित 154 में वोटरों का गजब का उत्साह देखने को मिला.पूरे विधानसभा में 438 बूथ पर मतदाताओं ने मत डाले. लगभग 71% मतदान के साथ अब तक के सारे रिकॉर्ड पीरपैंती में टूट गए.कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.शांतिपूर्ण और सुरक्षित वोटिंग के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के अठनिया में सबसे देर तक वोटिंग होती रही.कई बूथ पर सुबह 6:30 से ही लोग कतार लगाकर खड़े हो गए.कम पर जाने वाले मजदूर वोटिंग कर कम पर गए.महिला वोटरों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला.सुबह से ही बूथों पर महिला वोटरों की कतार लंबी लगी रही. मतदान प्रतिशत बढ़ने से देर रात तक परिया अपना नफा नुकसान राजनीतिक गणित लगाकर आकलन करती रही. लगभग सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि प्रवासी लोग जो छठ मनाने आए थे इसके अलावा महिला वोटरों के उत्साह के कारण वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई.आदर्श बूथ पर अच्छी खासी व्यवस्था देखी गई.कई संवेदनशील बूथों पर प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया था. कंट्रोल रूम से लगातार पाल-पाल की रिपोर्टिंग ली जा रही थी.बूथों पर कैमरे को कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है