Bhagalpur news नप की सामान्य बोर्ड बैठक में बजट पारित
सुलतानगंज नगर परिषद सभागार में सोमवार को नप सभापति राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई.
सुलतानगंज नगर परिषद सभागार में सोमवार को नप सभापति राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जल जमाव और जल-नल योजना का मुद्दा छाया रहा. पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को रखते हुए त्वरित समाधान की मांग की. सभापति ने बताया कि डीपीआर की राशि जल्द आवंटित होते ही बड़े नाले का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे दक्षिण क्षेत्र की समस्या समाप्त हो जायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट लाइट और सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. सीसीटीवी कैमरे अन्य क्षेत्रों में भी लगाये जायेंगे. थाना परिसर के अतिरिक्त एक कंट्रोल रूम नगर परिषद कार्यालय में स्थापित होगा. सफाई व्यवस्था पर चर्चा के दौरान उपसभापति नीलम देवी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तक कल्पतरु एजेंसी से सफाई कराने का सुझाव दिया, जिस पर कई पार्षदों ने विरोध जताते हुए सफाई को विभागीय व्यवस्था के तहत कराने की बात कही. इसी मुद्दे पर सभापति और उपसभापति में तीखी नोकझोंक हुई. विवाद बढ़ने पर कार्यपालक पदाधिकारी और अन्य पार्षदों के हस्तक्षेप से शांति बहाल हुई. बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रमुख चौक-चौराहों पर मिनी स्ट्रीट लाइट के साथ डिजिटल डिस्प्ले लगाये जायेगे, जिन पर धार्मिक वीडियो, गंगा महाआरती, श्रावणी मेला के दृश्य और आवश्यक सूचनाएं प्रसारित होंगी. सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी पेश किया गया. कुल अनुमानित आय 322 करोड़ 84 लाख 98 हजार 949 रुपये तथा व्यय 322 करोड़ 15 लाख 28 हजार 100 रुपये निर्धारित किया गया. इस प्रकार 69 लाख 70 हजार 849 रुपये का लाभ दर्शाने वाला बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. मुख्य पार्षद ने बजट को संशोधित बजट बताया. उन्होंने कहा कि कई योजना की स्वीकृति दी गयी है. शहर अब जगमग रहेगा. बैठक में उपसभापति नीलम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
