Bhagalpur news मारपीट में भाई व दो बहन घायल, एक रेफर

सुलतानगंज पिलदौरी गांव में आपसी विवाद में मारपीट में एक ही परिवार के एक भाई और दो बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | November 10, 2025 11:19 PM

सुलतानगंज पिलदौरी गांव में आपसी विवाद में मारपीट में एक ही परिवार के एक भाई और दो बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह झगड़े को शांत कराया और घायलों को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज भेजा. अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल अन्नपूर्णा कुमारी को मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल अन्नपूर्णा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि परिवार पर जानलेवा हमला किया. आरोपितों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसका भाई और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मारपीट में आरोपियों ने मोबाइल फोन छीन लिया. बहन के कान की बाली खींच लिया है. घायल ने हत्या की नीयत से मारपीट करने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है और नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

नाबालिग लड़की लापता

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गयी है. बेटी के पास न तो मोबाइल फोन है और न ही किसी गलत संगत में रहने की जानकारी है. घर-परिवार और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिल सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए छानबीन में जुट गयी है. हर संभावित स्थान पर तलाश की जा रही है और शीघ्र ही लड़की को सुरक्षित लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है