Bhagalpur News: बीपीआरओ ने की बैठक में पंचायत के कार्यों की समीक्षा

पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी.

By SANJIV KUMAR | May 17, 2025 1:32 AM

सुलतानगंज.

पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. शुक्रवार को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी ने बैठक कर समीक्षा करते हुए तकनीकी सहायक को योजना की स्थल जांच कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. आरटीपीएस काउंटर की पंचायत वार कार्यों की समीक्षा करते कई निर्देश दिये गये. जल-नल योजना जहां खराब है, प्रतिवेदन मांगा गया. मरमत हेतु पीएचईडी को निर्देशित किया जा सके. अभिलेख संधारण करने, आरटीपीएस के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने, अपूर्ण योजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.बैठक में तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, लेखपाल व जनसेवक मौजूद थे.

पुत्र की बरामदगी की गुहार

सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के कटहरा निवासी परमानंद तांती 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की खोज में परेशान है. पिता ने थाना पुलिस से पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. पिता ने बताया कि पुत्र इंटर का छात्र है 15 मई को बाजार गया,वापस घर नही लौटा. सभी जगह खोज कर परेशान है.उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है