Bhagalpur News: भीखनपुर और इशाकचक में 20 हजार लोग प्यासे, बोरिंग पंप खराब

शहर के भीखनपुर भट्ठा और इशाकचक न्यू डीप बोरिंग से बुधवार शाम से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है.

By SANJIV KUMAR | May 30, 2025 1:01 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शहर के भीखनपुर भट्ठा और इशाकचक न्यू डीप बोरिंग से बुधवार शाम से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. दोनों ही डीप बोरिंग के मोटर पंप खराब हो जाने से वार्ड 34 के भीखनपुर और इशाकचक मोहल्लों में पानी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. अनुमान है कि करीब 20 हजार की आबादी पेयजल सुविधा से वंचित हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलकल विभाग की टीम ने इशाकचक बोरिंग के मोटर पंप को बोरवेल से निकाल कर मरम्मत के लिए मिस्त्री के पास भेज दिया है. वहीं, भीखनपुर भट्ठा के डीप बोरिंग की तकनीकी समस्या को ठीक करने के लिए जलकल की तकनीकी टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंचेगी. यह समस्या जल्द दूर न होने पर इलाके में पानी का संकट और गहरा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है