bhagalpur news. गंगा में डूबे युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरारी गंगा घाट पर शवदाह के बाद गंगा स्नान करने की प्रक्रिया में सोमवार को डूबे झारखंड के साहेबगंज निवासी रवि पासवान के पुत्र राकेश कुमार पासवान (23) के शव को बुधवार की सुबह बरामद किया गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 24, 2025 11:47 PM

बरारी गंगा घाट पर शवदाह के बाद गंगा स्नान करने की प्रक्रिया में सोमवार को डूबे झारखंड के साहेबगंज निवासी रवि पासवान के पुत्र राकेश कुमार पासवान (23) के शव को बुधवार की सुबह बरामद किया गया. परिजनों ने युवक को जबरन नशा पिला कर गंगा नदी में डुबा कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इधर बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के पिता रवि पासवान ने बरारी थाना पुलिस को आवेदन दे कर पांच लोगों को नामजद किया है. नामजदों में परवत्ती नया टोला निवासी वीरू पासवान, नंदू पासवान उर्फ नंदकिशोर पासवान, पंकज पासवान, चिक्कू पासवान, मुकेश पासवान को नामजद किया गया है. युवक राकेश बचपन से ही परवत्ती स्थित अपने ननिहाल में रहता था. इन दिनों कोर्ट में हेल्पिंग हैंड के रूप में दैनिक भत्ते पर कार्यरत था. मंगलवार को परवत्ती के ही संजय पासवान की मौत बीमारी की वजह से हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि संजय पासवान या उसके परिवार से उनलोगों को किसी भी प्रकार की नजदीकी नहीं थी, इसलिए वे लोग शव यात्रा में नहीं जाने वाले थे. लेकिन आरोपितों ने फोन कर राकेश को बुलाया. शमशान घाट पर उसकी पिटाई की गयी, उसे जबरन नशा कराया गया और फिर गंगा में डुबो कर उसकी हत्या कर दी गयी. मामा ने अपनी साली से की थी दूसरी शादी, विरोध कर रहा था नंदकिशोर राकेश के मामा प्रदीप पासवान ने बताया कि उसने अपनी साली से दूसरी शादी की है. इस शादी से उसकी पत्नी या ससुराल वालों को कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन उसके ससुर का साढू नंदकिशोर का विरोध करता था. प्रदीप ने बताया कि साली से दूसरी शादी के बाद नंदकिशोर ने केस दर्ज करवा दिया था. उसे जेल भी जाना पड़ा था. जेल से आने के बाद वह दोनों पत्नी को ठीक से रख रहा है. इसी शादी से नंदकिशोर को खुन्नस थी. उसका भांजा पढ़ा लिखा था और उसके परिवार का सहारा था. इसी कारण नंदकिशोर और अन्य ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. बरारी थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. प्रदीप ने बताया कि जब उसके भांजे की पिटाई की जा रही थी तो वह घाट पर पहुंचा था, उसने आरोपितों को घटना को अंजाम देते हुए देखा है. प्रदीप ने बताया कि आरोपितों द्वारा पहले भी जान मारने की धमकी दी जा रही थी. प्रदीप का दावा है कि उसके पास कॉल रिकार्डिंग भी है. बरारी थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. राकेश की मौत के बाद परिजन गहरे सदमें में हैं. राकेश के छोटे भाई और उसकी बहन का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है