Bhagalpur news कसमाबाद दियारा में नाव पलटी, 20 मजदूर डूबे

अकबरनगर शाहाबाद दियारा में मक्का की बुआई करने गये 20 मजदूरों से भरी नाव शनिवार को गंगा में पलट गयी.

By JITENDRA TOMAR | November 15, 2025 10:39 PM

अकबरनगर शाहाबाद दियारा में मक्का की बुआई करने गये 20 मजदूरों से भरी नाव शनिवार को गंगा में पलट गयी. डूब रहे लोगों के चीखने चिल्लाने पर गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने सभी को सुरक्षित बचा लिया. एक युवती व एक महिला बेहोश मिली. डूबने वाले लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल व निजी क्लिनिक में कराया गया. नेहा कुमारी व बेबी देवी को डाॅक्टर ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर अकबरनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल पहुंच घटना की जानकारी ली. बताया गया कि शनिवार सुबह शाहाबाद के नौ महिला मजदूर सहित 20 लोग कसमाबाद दियारा में मक्का बुआई करने गये थे. शाहाबाद गंगा घाट पर कम क्षमता की जनरेटर युक्त नाव पर नौ महिला और 11 पुरुष कुल 20 लोग सवार थे. बीच गंगा में पहुंचते ही नाव डूब गयी. नाव पर सवार पुरुष तैरना जानते थे. आसपास के लोगों के सहयोग के सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. पुलिस ने बताया कि नाव मालिक की पहचान की जा रही है. नाव गंगा में लापता हो गयी है. महिलाओं ने बतायी आपबीती नाव पर सवार महिला मजदूर सुनीता देवी, रेशमा कुमारी, सुनीता देवी, ज्योति कुमारी रीना कुमारी, किरण देवी डूबने से बच गयी. पानी से निकालने के बाद सभी बेसुध थी. अस्पताल में होश आने के बाद घटना के बारे में बताया कि नाव जब बीच गंगा में पहुंची, तो अचानक नीचे से पानी नाव में प्रवेश करने लगा. नाव काफी पुरानी थी. नाव में छेद होने से पानी भरने लगा. नाविक ने पानी बंद करने का काफी प्रयास किया. नाव में पानी अधिक होने से नाव पलट गयी. गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाव छोटी थी. क्षमता से अधिक मजदूर सवार हो गये. कई महिला मजदूरों ने जाने से इंकार कर दिया. उन्हें जबरन नाव पर सवार किया गया. हर रोज गांव से मजदूरों को लेकर मैट दियारा नाव जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है