जीविका दीदी से घुस लेने विरोध में कार्रवाई नहीं होने से प्रखंड व बीपीएम कार्यालय घेरा

आक्रोशित दीदियों का गुस्सा फूटा ओर सन्हौला प्रखंड कार्यालय और बीपीएम कार्यालय का घेराव कर उसे हटाने की मांग की

By JITENDRA TOMAR | October 4, 2025 9:47 PM

सन्हौला नगदहा गांव की जीविका सीएम नूतन कुमारी के घुस लेने पर ग्रामीणों के विरोध व हंगामा के बाद विभाग की ओर से उसे निष्कासित नहीं करने पर शुक्रवार को आक्रोशित दीदियों का गुस्सा फूटा ओर सन्हौला प्रखंड कार्यालय और बीपीएम कार्यालय का घेराव कर उसे हटाने की मांग की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार की राशि गयी है. जीविका सीएम दीदियों को गुमराह व डरा कर अवैध वसूली पर दीदियों एवं नगदहा के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया ओर उसे हटाने की मांग कर रहे थे. विभाग की ओ से उसके पक्ष में काम करने के विरोध में हंगामा किया ओर बीडीओ को उसे हटाने की मांग को लेकर लिखित शिकायत की है.

कहती है जीविका दीदी

विरोध प्रदर्शन में शामिल जीविका दीदी नीतू कुमारी, चूल्हे देवी, मधु देवी, रूना देवी, अंजू देवी, सुधा देवी, मिलिया देवी, अंजनी देवी, गुड्डी देवी सहित दर्जनों ने बताया कि विभाग की मिलीभगत से सीएम नूतन देवी मनमानी कर रही है, एक लाख के लोन पर पांच हजार देना पड़ता है. जीविका समूह में जोड़ने पर 200 से 500 रुपये दीदियों से वसूले जा रहे हैं. जो दीदी नहीं देती है उसे समूह से निकाल देती है ओर या समूह में नहीं जोड़ती है. हाल में सरकार से मिली 10 हजार रुपये में प्रति दीदी दो हजार रुपये मांग रही है. कइयों से झगड़ा कर राशि ले ली है, नहीं देने पर गाली गलौज करने लगती है. सन्हौला बीडीओ शेखर सुमन ने बताया कि सीएम नूतन कुमारी को निलंबित कर दिया गया है फिर भी दीदियों के आवेदन पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

जल्द बदलेगा लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट स्टेशन का स्वरूप

पीरपैंती भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट का मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया. उन्होंने वेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म व टिकट काउंटर का जायजा लिया. डीआरएम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व पौधरोपण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अडानी पावर प्लांट के लिए संभावित रेलवे लाइन की जानकारी अधिकारियों से ली व भौतिक नक्शा देख कर प्रगति पर चर्चा की. इस दौरान मालदा डिवीजन के कई अधिकारी मौजूद थे. अदानी कंपनी के भी पदाधिकारी के साथ उन्होंने मंत्रणा की. पीरपैंती में बनने वाले अदानी पावर प्लांट के यूनिट के पास कोयला किस तरीके से पहुंचे इस को लेकर विकल्पों की तलाश की जा रही है. लक्ष्मीपुर के पास से होकर फोरलेन गुजर रहा है. लोगों ने बताया कि 2400 मेगावाट के प्लांट आने के बाद लगातार विकास को लेकर कार्य होने की संभावना है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साह ने बरौनी एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर हॉल्ट पर ठहराव की मांग का मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है