bhagalpur news. कार्य में लापरवाही के लिए बीएलओ निलंबित

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने समीक्षा की.

By ATUL KUMAR | July 15, 2025 1:02 AM

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने समीक्षा की. इसमें बूथ संख्या 218 के बीएलओ सह राजकीय मध्य विद्यालय भीखनपुर के शिक्षक मो सिराजउद्दीन की प्रगति असंतोषप्रद पायी गयी है. साथ ही कार्य में लापरवाही सामने आयी है. इस बाबत जिलाधिकारी ने बीएलओ पर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया था.

इस बाबत जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने तत्काल प्रभाव से बीएलओ को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसा की है. निलंबन की अवधि में बीएलओ सह शिक्षक का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोराडीह कार्यालय बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है