bhagalpur news. नहीं दिया एक लाख रुपये तो ब्लैकमेलर ने वायरल किया महिला का वीडियो
इशाकचक की एक महिला ने एक ब्लैकमेलर के खिलाफ महिला थाना व साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
इशाकचक की एक महिला ने एक ब्लैकमेलर के खिलाफ महिला थाना व साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. ब्लैकमेलर ने पहले ही महिला का वीडियो वायरल कर दिया है. अब न्यूड फोटो वायरल कर देने की धमकी देता है. महिला का आरोप है कि ब्लैकमेलर द्वारा उससे एक लाख रुपये की मांग की गयी, जब उसने रुपये नहीं दिये तो उसकी न्यूड फोटो को वायरल कर दिया गया. इतना ही नहीं इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद भी ब्लैकमेलर उससे पैसे की मांग कर रहा है. महिला ने मामले की शिकायत महिला और साइबर थाने में आवेदन दे कर की है. महिला का कहना है कि पिछले दिनों उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया. उसने उसे उसकी न्यूड फोटो भेजी और कहा कि एक लाख रुपया दो, नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा. महिला ने बताया कि वह काफी डर गयी थी, इसलिए उसने अपने मोबाइल से सिम निकाल दिया और मोबाइल बंद रखने लगी. कुछ दिन के बाद ही ब्लैकमेलर द्वारा उसके सगे संबंधियों के मोबाइल पर न्यूड फोटो वायरल कर उसे बदनाम किया जाने लगा. महिला ने बताया कि ब्लैकमेलर उसके बच्चों की तस्वीर को भी वायरल कर रहा है, जिससे बच्चों को भी स्कूल में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी उक्त ब्लैकमेलर लगातार उससे पैसे की मांग कर रहा है. पुलिस ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
