Bhagalpur news रानी लक्ष्मीबाई व इंदिरा गांधी की जयंती मनायी
महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी.
अभाविप नारायणपुर नगर इकाई की ओर से बुधवार को कौशल युवा केंद्र नारायणपुर में महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी गयी. नेतृत्व अभाविप के प्रदेश कार्य कार्यकारिणी सदस्य व संचालन जिला सह संयोजक कुंदन राज पोद्दार ने की. अश्विनी यादव ने खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी. कविता का पाठ किया. इस दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया गया. रानी लक्ष्मीबाई व इंदिरा गांधी के योगदानों पर चर्चा हुई. मौके पर सत्यम, सोनम, रानी, वर्षा, नेहा, निक्की, आर्यन, सचिन, हर्षित, शोहराब सहित अन्य लोग मौजूद थे. नारायणपुर कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, मासूम राशिद, प्रो अयूब अली, चमन सिंह व छेदी सिंह सहित अन्य ने इंदिरा गांधी को याद किया.
जयंती पर याद की गयी स्व इंदिरा गांधी
बिहपुर प्रखंड के कांग्रेस भवन में बुधवार को देश की पूर्व पीएम स्व इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम ने कहा कि स्व इंदिरा गांधी को देश के प्रति उनके योगदान व बलिदान को सदा याद रखेगा. उन्होंने आधुनिक व सबल भारत की बुनियाद रखी थी. देश को सामरिक दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए देश में पहला परमाणु बम का परीक्षण उनके कार्यकाल में हुआ था. देश को प्रगति व चहुंमुखी विकास के पथ पर लाने के लिए उनके किये कार्यों को यह देश कभी नहीं भूलेगा. आज पार्टी व देश को उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है. कांग्रेस भवन में जयंती कार्यक्रम में रंजीत राणा, अतहर सईद, आरीफ रजा, जैनूल अंसारी, नंदलाल मंडल, मो निसार व मो फिरोज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.लक्ष्मीबाई की जयंती पर स्वाभिमान यात्रा
अभाविप ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज परिसर में कॉलेज की छात्राओं में संवाद का आयोजन किया. कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन एबीवीपी दक्षिण बिहार के राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रांत संयोजक विश्वास वैभव, श्रीओम सिंह, साक्षी भारद्वाज, दीपा कुमारी, दीक्षा मिश्रा, मौसम सिंह निषाद ने सामूहिक रूप से किया. छात्रा संवाद कार्यक्रम का संचालन दीक्षा मिश्रा ने किया. विषय प्रवेश दीपा कुमारी ने किया. विश्वास वैभव ने बताया कि आज रानी लक्ष्मीबाई की जयंती एबीवीपी स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कॉलेज परिसर से सैकड़ों छात्राएं रानी लक्ष्मी बाई के रूप में स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से नवगछिया नगर भ्रमण पर निकली. स्वाभिमान यात्रा मदन अहिल्या महिला कॉलेज परिसर से निकाल कर नवगछिया थाना चौक, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल चौक, गौशाला रोड होते महाराज जी चौक से दुर्गा मंदिर चौक होते वैशाली चौक और स्टेशन रोड होते नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंची. जगह-जगह छात्राओं का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया. इस यात्रा में छात्राओं ने राष्ट्रवादी नारे लगाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
