bhagalpur news. शहर में थम नहीं रही बाइक चोरी की घटनाएं, तीन दिनों में छह बाइकों की चोरी

भागलपुर शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 16, 2025 11:07 PM

भागलपुर शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस की गश्ती और निगरानी के बावजूद चोरों का गिरोह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहा है.

14 सितंबर : मॉल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

गोड्डा निवासी अमित कुमार सिंह, जो फिलहाल राधा रानी सिन्हा रोड में रहते हैं, की बाइक चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि आरबीएसएस सहाय रोड स्थित मॉल में खरीदारी के दौरान उनकी बाइक गायब हो गयी. मामला तिलकामांझी थाना में दर्ज है.

15 सितंबर : दवा दुकान से मोटरसाइकिल चोरी

सबौर निवासी सिट्टू कुमार की बाइक टोडरमल लेन स्थित उनकी दवा दुकान के बाहर से चोरी हो गयी.

15 सितंबर : मेट्रो मिर्ची के पास से बाइक गायब

बरारी निवासी अरुण कुमार की बाइक मेट्रो मिर्ची के पास से चोरी हुई. उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है.

15 सितंबर : जोगसर इलाके से मोटरसाइकिल चोरी

भवानीपुर निवासी जितेंद्र कुमार की बाइक भी जोगसर इलाके से चोरी हो गयी.

15 सितंबर : लालबाग कॉलोनी से बाइक चोरी

जमालपुर निवासी अमन कुमार की बाइक तिलकामांझी के लालबाग कॉलोनी से चोरी हो गयी.

16 सितंबर : व्यवहार न्यायालय से मोटरसाइकिल चोरी

दीपंकर पांडे की बाइक व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट नंबर 3 से चोरी हो गयी. उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है