भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में चार गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: बिहार के भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शुक्रवार को फिलिस्तीन झंडा दिखाने के मामले में एक विशेष वर्ग समुदाय के 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी रविवार की देर रात जीआरपी, आरपीएफ और हबीबपुर थाने की टीम ने किया है.
Bihar News: बिहार के भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शुक्रवार को फिलिस्तीन झंडा दिखाने के मामले में एक विशेष वर्ग समुदाय के 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी रविवार की देर रात जीआरपी, आरपीएफ और हबीबपुर थाने की टीम ने किया है.
जीआरपी थाना में दर्ज हुआ था मामला
रात 2:00 बजे के लगभग इन चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें की इस मामले में शनिवार को स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश के आवेदन पर जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसको लेकर जमालपुर से जीआरपी के एसपी भागलपुर जांच के लिए आए थे. बता दें कि बिहार के भागलपुर जंक्शन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराता दिख रहा है. हाथ में झंडा लेकर यह युवक फिलिस्तीन जिंदाबाद और इजराइल मुर्दाबाद का नारा लगा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुछ और युवकों के हाथों मे थे झंडे
हालांकि, इस शख्स के साथ कुछ और युवक प्लेटफॉर्म पर मौजूद दिख रहे हैं जो इसके साथ मिलकर नारे लगा रहे हैं. विवादित झंडे कुछ और युवकों के हाथों में दिख रहे हैं. हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लिए युवक पार्सल वाले सामानों पर चढ़कर उसे लहराता दिख रहा है. भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर सुनियोजित तरीके से यह सब होता रहा लेकिन जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मियों की नजर इस पर नहीं पड़ी.
इसे भी पढ़ें: बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा नया आयाम, इस तरह सुरक्षित होंगे दुर्लभ ग्रंथ
