बढ़ेगी बिहार के इस शहर की खूबसूरती, तिरंगा लाइट से जगमग होंगे चौक-चौराहे

Bihar News: भागलपुर जिले के घंटाघर चौक के आसपास वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की गई है. इसकी डिजाइन भी तैयार कर ली गई है. वहीं, दिवाली के पहले घंटाघर, त्रिमूर्ति, स्टेशन चौक, तिलकामांझी चौक, चंपापुल समेत शहर के विभिन्न चौराहों को तिरंगा लाइट से सजाया जाएगा.

By Rani Thakur | September 28, 2025 3:41 PM

Bihar News: भागलपुर के घंटाघर चौक के आसपास वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की गई है. इसकी डिजाइन भी तैयार कर ली गई है. वहीं, दिवाली के पहले घंटाघर, त्रिमूर्ति, स्टेशन चौक, तिलकामांझी चौक, चंपापुल समेत शहर के विभिन्न चौराहों को तिरंगा लाइट से सजाया जाएगा. इसकी स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है.

8 करोड़ की 73 योजनाओं को मंजूरी

जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई स्थाई समिति की बैठक में 8 करोड़ की 73 योजनाओं को मंजूरी मिली है. इस राशि से सड़क, नाला, प्याऊ आदि का निर्माण किया जाएगा और बहुत ही जल्द इसकी निविदा जारी होगी. अगले दो महीने में इसका काम कार्य शुरू किया जाएगा. अंबेडकर प्रतिमा स्थल और वीर कुंवर सिंह चौक के गोलंबर की चौड़ाई को कम कर सौंदर्यीकरण होगा.

बेहतर पंडाल होंगे पुरस्कृत

जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में दुर्गा, काली और छठ के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सफाई से लेकर विसर्जन घाट तक की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की गई. इस दिन बैठक में निर्णय लिया गया कि बेहतर दुर्गा और काली पूजा पंडाल को पुरस्कृत किया जाएगा. पूजा पंडालों में स्वच्छता ही सेवा संदेश का बैनर और सेल्फी प्वाइंट लगाया जाएगा.

बर्दाश्त नहीं होगी कोताही

मेयर ने अधिकारियों को कहा कि त्योहारों के आयोजन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. नगर आयुक्त ने विसर्जन मार्ग और पंडाल मार्ग में नाले की सफाई का निर्देश दिया है. मुख्य मार्ग पर कचरा डंप नहीं होगा. टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने पर जल्द निदान किया जाएगा. पूजा के दौरान सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छठ घाटों को लेकर तैयारी

छठ घाट की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के बाद दलदल से निपटने के लिए बालू, कसाल और पुआल की आपूर्ति के लिए निविदा जारी होगी. छठ पूजा को देखते हुए सभी छठ घाटों की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. सफाई कार्य की निगरानी और जागरूकता के लिए 13 स्वच्छता साथी का चयन किया गया है. घर-घर जाकर स्वच्छता संदेश का स्टीकर चस्पा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना-बक्सर के बीच चलेगी नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन, इस दिन से शुरू होगी सेवा