बिहार में किसान की गोली मार कर हत्या, कोहरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे हसनपुर गांव में सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे सोये अवस्था में किसान बालेश्वर मंडल (55) की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली एकदम पास से और सिर के बीचोंबीच मारी गयी थी. घटना के समय बालेश्वर मंडल की पत्नी इंदू देवी भी उसके बगल में ही सो रही थी. गोली किसने और क्यों मारी इसकी तहकीकात अभी चल रही है. मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar | December 9, 2020 7:02 AM

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे हसनपुर गांव में सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे सोये अवस्था में किसान बालेश्वर मंडल (55) की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली एकदम पास से और सिर के बीचोंबीच मारी गयी थी. घटना के समय बालेश्वर मंडल की पत्नी इंदू देवी भी उसके बगल में ही सो रही थी. गोली किसने और क्यों मारी इसकी तहकीकात अभी चल रही है. मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

कोहरे का लाभ उठाकर भागे अपराधी 

अपराधियों ने इत्मीनान से गोली मारी और कोहरे का लाभ उठाकर चलते बने. नजदीक से गोली मारने के कारण गोली की आवाज भी अधिक नहीं फैली. घटना के समय ठंड और घना कोहरा होने से लोग अपने-अपने घरों में दुबके थे. इस कारण गांव के भी अधिकतर लोगों को घटना के बारे में समय पर जानकारी नहीं मिल सकी. घर के पास के लोगों की बात छोड़ दें, तो

गोली की आवाज से बगल में सो रही पत्नी की नींद खुली 

गांव के लोगों को मंगलवार की सुबह घटना के बारे में जानकारी हुई. घरवालों की नींद गोली चलने के बाद खुल गयी. गोली की आवाज पर बगल में सो रही पत्नी की नींद खुल गयी और फिर कुछ देर बाद मृतक के दोनों पुत्र व घर के अन्य लोग दौड़ कर पहुंचे, लेकिन गोली मारने वाले को न तो मृतक की पत्नी देख पायी और न पुत्र.

Also Read: मुंगेर से मिले AK-47 मामले में NIA ने गया में मारा छापा, एक गिरफ्तार
शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा

जबतक घरवालों को गोली लगने की जानकारी मिलती तबतक गोली मारने वाले का कोई अता पता नहीं था. गोली लगा देख घरवाले उसे लेकर आनन-फानन में जगदीशपुर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. रात में ही पुलिस व परिजन शव को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गहनता से छानबीन जारी

रात्रि में घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार दल बल के साथ वादे गांव पहुंचे और घटना की छानबीन की. छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया. पुलिस देर रात तक गांव में रह कर घटना की छानबीन करती रही, लेकिन मामला स्पष्ट नहीं हो सका. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी इंदू देवी के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गहनता से छानबीन की जा रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version