bhagalpur news. राज्य के समृद्ध इतिहास और संस्कृति का जश्न है बिहार दिवस -चक्रपाणि

टीएनबी लॉ कॉलेज के सभागार में 22 से 26 मार्च तक चल रहे कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया

By ATUL KUMAR | March 27, 2025 1:03 AM

भागलपुर. टीएनबी लॉ कॉलेज के सभागार में 22 से 26 मार्च तक चल रहे कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया. समारोह में बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार दिवस राज्य के समृद्ध इतिहास और संस्कृति का जश्न है. बिहार दिवस का इतिहास स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के साथ जुड़ा हुआ है. बिहार ने चंपारण और भारत छोड़ो आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. डॉ चक्रपाणि ने अपने संबोधन के माध्यम से बिहार के गौरवशाली अतीत से अवगत कराया. इस अवसर पर निबंध, कविता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निबंध में स्मृति सिंह, पेंटिंग में अभिलाष कुमार, कविता में अभिजीत कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में जीते एवं भाग लेने वाले प्रतिभागी को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया. प्रतियोगिता में छात्रों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में टीएनबी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रो धीरज कुमार, डॉ रमाशंकर, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ बबीता कुमारी, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ सुजाता कुमारी, डॉ चंद्रशेखर आजाद, प्रो बिन्नी एवं प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है