Bihar News: मां बाजार गई तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड
Bihar News: भागलपुर के एक 18 वर्षीय छात्र अंश ने नीट परीक्षा में एम्स में दाखिले की उम्मीद टूटने पर खुदकुशी कर ली. मां बाजार गई थी, लौटकर दरवाजा बंद पाया, अंदर बेटे को फंदे से लटका देखकर सदमा लगा। पुलिस जांच में जुटी है.
Bihar News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक हंसता-खिलखिलाता चेहरा हमेशा के लिए खामोश हो गया. 18 वर्षीय अंश उर्फ तनिष्क कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. अंश मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में उसने NEET की परीक्षा दी थी. जब आंसर की आई, तो उसने देखा कि उसके नंबर 16 कम हैं. यही बात उसे अंदर से तोड़ गई.
पढ़ाई में तेज था अंश, एम्स में दाखिले का था सपना
अंश की पहचान एक मेधावी छात्र के रूप में थी. वह मेडिकल में दाखिले के लिए मेहनत कर रहा था और उसका लक्ष्य एम्स था. लेकिन आंसर की देखने के बाद से वह बेहद चुप रहने लगा था. वह किसी से बात नहीं करता, खुद में सिमटता जा रहा था.
मां और चाचा गए थे सब्जी लाने, दरवाजा बाहर से बंद मिला
शनिवार शाम अंश घर पर अकेला था. मां और चाचा सब्जी लाने गए थे जब वे लौटे, तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. मां ने किसी तरह दरवाजा खोला तो सामने बेटे की लाश फंदे से लटकती हुई मिली.
रेलकर्मी हैं पिता, मायागंज अस्पताल में हुई पुष्टि
अंश के पिता अमित रंजन रेलवे में कार्यरत हैं और उनकी पोस्टिंग जमालपुर में है. परिजन उसे लेकर तुरंत मायागंज अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात 10 बजे तक शव घर नहीं लाया गया था. घटना के बाद घर और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.
Also Read: पटना में बड़ा पुलिस फेरबदल, SSP ने एक साथ 14 अफसरों का किया ट्रांसफर
पुलिस कर रही जांच, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
मोजाहिदपुर थाना की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
