Bhagalpur News: बिहार कृषि विश्वविद्यालय का 16वां स्थापना दिवस समारोह आज

बीएयू सबौर के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को विश्वविद्यालय अपना 16वां स्थापना दिवस मनायेगा.

By SANJIV KUMAR | August 5, 2025 12:29 AM

प्रतिनिधि, सबौर

बीएयू सबौर के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को विश्वविद्यालय अपना 16वां स्थापना दिवस मनायेगा. कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुल्तानगंज विधानसभा के जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा एवं 1:40 बजे दोपहर तक होगा. कार्यक्रम में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय कुमार मंडल व भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी शिरकत करेंगे. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय अपना 16वां स्थापना दिवस मना रहा है. इन 16 सालों में विश्वविद्यालय ने राज्य से लेकर देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनायी है. कार्यक्रम में कुछ विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है