bhagalpur news. भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज, एफएसएल से खुलेगा मोबाइल का लॉक
भोजपुरी अभिनेत्री की हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज.
भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे की हत्या मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है. घटना के करीब 16 माह बाद खुदकुशी की आशंका को खारिज करते हुए पुलिस ने हत्या का मामला मानते हुए जांच आगे बढ़ाई है. हत्या का सुराग तलाशने के लिए पुलिस मृतका के आईफोन का लॉक खोलने का प्रयास कर रही है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने एफएसएल की मदद लेने का निर्णय लिया है ताकि मोबाइल में मौजूद तथ्यों से कुछ क्लू मिल सके. जानकारी के अनुसार, हत्या वाले दिन सुबह अमृता पांडे ने व्हाट्स एप पर स्टेटस लगाया था जिसमें लिखा था – “दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा कर उसका सफर आसान कर दिया. पुलिस इस स्टेटस को भी जांच का अहम हिस्सा मान रही है. बता दें कि बीते वर्ष अप्रैल में अमृता पांडे की घर में गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी. जबकि अभिनेत्री के पति चंद्रमणि झांगरे समेत परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया था. घटना के शुरुआती दौर से ही मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद मामला नया मोड़ ले चुका है.
पति समेत अन्य से फिर होगी पूछताछ, केस दर्ज होने के बाद तीसरे आईओ को मिली जिम्मेदारी
जोगसर पुलिस अभिनेत्री के पति चंद्रमणि झांगरे समेत अन्य परिजनों से पूछताछ करेगी. बता दें कि अभिनेत्री की हत्या के बाद भी जोगसर पुलिस ने पति चंद्रमणि झांगरे समेत अन्य से पूछताछ की थी. लेकिन पुलिस उस समय आत्महत्या की बिंदू पर जांच कर रही थी. लेकिन अब सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निर्देश पर हत्या के बिंदू पर संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी बता दें कि जोगसर थाना में अमृता पांडे के केस का जिम्मा पहले दो एसआई को मिला था. अब तीसरे एसआई को जांच का जिम्मा मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
