bhagalpur news. आजादी के आंदोलन में महान नायक थे शहीद भगत सिंह

शहीदे आजम भगत सिंह व उनके साथियों के शहादत दिवस पर जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संगठनों ने कार्यक्रम किया और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

By ATUL KUMAR | March 24, 2025 4:43 AM

भागलपुर

शहीदे आजम भगत सिंह व उनके साथियों के शहादत दिवस पर जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संगठनों ने कार्यक्रम किया और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि आजादी के आंदोलन में महान नायक शहीद भगत सिंह थे. उनके साथ साथी सुखदेव व राजगुरु भी शहीद हो गये.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रविवार को भीखनपुर स्थित जिला कार्यालय में शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस व पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ. श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह आजादी के आंदोलन के महान नायक थे. देश की आजादी की खातिर अपनी शहादत दी. भगत सिंह का सपना था, भारत में शोषण मुक्त समाज की स्थापना करना. कहा कि अंबिका प्रसाद भी शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाले जन नेता थे. अंबिका प्रसाद हमेशा गरीब व शोषित पीड़ित जनता के हक व अधिकार के लिए लड़ते रहे. पीरपैंती विधानसभा से लगातार कई बार विधायक रहे. मौके पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉ सुधीर शर्मा, जिला सचिव देव कुमार यादव, अभिमन्यु मंडल, अनिता शर्मा, अवधेश राय, मनोहर शर्मा, देवचंद्र झा, शिवेंद्र वर्मा,अजीत मंडल, राकेश मंडल उपस्थित थे.

परिधि, जनप्रिय, दिशा ग्रामीण विकास मंच ने किया कार्यक्रम

पीस सेंटर परिधि, जनप्रिय, दिशा ग्रामीण विकास मंच द्वारा भगतसिंह शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद चौक स्थित भगत सिंह स्मारक परिसर में हुआ.

संचालन उदय ने किया. उन्होंने कहा कि जो आजादी आंदोलन के विरोधी थे, वे भी आज भगत सिंह को याद कर रहे हैं. भगत सिंह को याद करते हुए हमें यह सोचना चाहिए कि भगत सिंह ने शहादत की परंपरा में विश्वास किया और उनके शहादत का यह संदेश है कि उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़े बिना हम समाजवादी और सर्वधर्म समभाव वाला समाज नहीं बना सकते हैं. मनोज मीता ने कहा कि जब भगत सिंह से पूछा गया था कि साम्राज्यवाद और सांप्रदायिकता में से आप क्या चाहेंगे तो उन्होंने कहा था साम्राज्यवाद. पूर्व कुलपति डॉ मनोज कुमार, डॉ योगेंद्र ने भी संबोधित किया. मौके पर विनय कुमार भारती, राहुल, गौतम कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, एकराम हुसैन साद, अर्जुन शर्मा, सुभाष, प्रसाद, गणेश दत्ता, उज्जवल कुमार घोष आदि उपस्थित थे.

क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदानों को किया याद

नर सेवा नारायण सेवा की ओर से रविवार को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद किया गया. नारायण सेवा के अध्यक्ष दिनेश मंडल में कहा कि आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव भारतीय आजादी आंदोलन के मान और स्वाभिमान है. योगेंद्र चौधरी, प्रदीप कुमार, भोला कुमार मंडल, अन्नु राम, संदीप, अमित मंडल, विवेक यादव, रामकुमार सिंह, गोपाल आदि ने श्रद्धांजलि दी.

जन आवाज सेना ने दी श्रद्धांजलि

जन आवाज सेना की ओर से मुल्लाचक स्थित कार्यालय में शहीद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन आवाज सेना के अध्यक्ष कन्हैया यादव ने की, जबकि मंच संचालन सेना के नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार प्रसाद ने किया. मुख्य वक्ता के तौर पर सईद अनवर ने अपने विचार रखे. महासचिव मंजर आलम, अब्दुल करीम अंसारी , मोहम्मद अशरफ,विनय, अर्जुन, बबलू कुमार दास, मोहम्मद दानिश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है