bhgalpur news. भागलपुर का पहला रिवर फ्रंट लगभग तैयार, सैर-सपाटे का होगा नया ठिकाना
भागलपुर शहर का पहला रिवर फ्रंट आने वाले कुछ ही दिनों में आकर्षण का केंद्र होगा. बरारी पुल घाट पर इसका निर्माण अंतिम चरण में है.
भागलपुर शहर का पहला रिवर फ्रंट आने वाले कुछ ही दिनों में आकर्षण का केंद्र होगा. बरारी पुल घाट पर इसका निर्माण अंतिम चरण में है. इसके पूरा होते ही पुल घाट का स्वरूप बदल जायेगा. शहरवासी ही नहीं, पर्यटक भी सैर करने आयेंगे. गंगा तटवर्ती क्षेत्र से डॉल्फिन देख सकेंगे. स्मार्ट सिटी में करीब 169.25 करोड़ रुपये की लागत से 1.1 किमी लंबा रिवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है. सिर्फ पांच प्रतिशत काम कराना शेष रह गया है. हालांकि, अभी बाढ़ के चलते काम बंद पड़ा है. लेकिन बाढ़ का पानी उतरने के साथ बाकी बचा कार्य पूरा कर लिया जायेगा. शहरवासियों के लिए इसको खोल दिया जायेगा. रिवर फ्रंट में यह मिलेगी सुविधा -बरारी घाट का सौंदर्यीकरण -लेजर शो. विकसित नदी का तट, तटबंध, नदी तट पर जाने के लिए प्लेटफार्म, रिवरफ्रंट वाकिंग, जागिंग और मेडिटेशन स्पेस, गंगा आरती के लिए प्लाजा आधारित मंच, सुरक्षित घाट, सुरक्षा जंजीरें, शौचालय, वाशरूम, चेंजिंग रूम और पीने का पानी, बैठने के लिए बेंच, रोशनी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पहुंच पथ, पार्किंग स्थल, कियोस्क, सार्वजनिक प्लाजा, त्योहारों और समारोहों के लिए कम से कम 2000 लोगों की क्षमता की जगह, कैफेटेरिया, सांस्कृतिक केंद्र, डाल्फिन संरक्षण केंद्र, वाटर लेजर और लाइट शो, वाटर जेटी और बोट स्टेशन, स्वचालित पार्किंग स्थान, अनुष्ठानों के लिए मंच, प्लांटर्स प्लेटफार्म (प्लाजा), कूड़ेदान चारदीवारी, रेलिंग, फुटपाथ रिटेनिंग वाल व प्रवेश द्वार. बॉक्स मैटर भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए डेडलाइन दिसंबर निर्धारित भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से जारी है. वर्तमान में तालाब के ऊपरी हिस्से में काम हो रहा है. पूरे क्षेत्र को विकसित करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दिसंबर तक की डेडलाइन तय की है. इस पर खर्च करीब 40.42 करोड़ रुपये किया जा रहा है. योजना पूरी होने के बाद भैरवा तालाब शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बनकर उभरेगा. कोट रिवर फ्रंट का काम सिर्फ 5% बचा है. बाढ़ की वजह से काम नहीं हो रहा है. पानी उतरने के साथ इसके पूरा कर लिया जायेगा. भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है. कार्य पूरा करने के लिए दिसंबर तक का डेडलाइन निर्धारित किया गया है. पंकज कुमार, पीआरओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
