Video: भागलपुर में मौसम का जादू देखिए, घनघोर कोहरे के बीच गुरुवार को कुछ ऐसा दिखा नजारा…

Video: भागलपुर में गुरुवार को मौसम का कुछ ऐसा जादू दिखा जिसने लोगों को भी हैरान किया. देखिए घने कोहरे के बीच का यह नजारा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 30, 2025 8:27 AM

Bihar Weather: बिहार में कोहरे का कहर फिर एकबार शुरू हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और गुरुवार को भागलपुर समेत आसपास के इलाकों में कोहरे की घनी चादर बिछी दिखी. हालांकि भागलपुर में सुबह 8 बजे तक कुदरत का कुछ ऐसा नजारा दिखा जिसने लोगों को भी हैरान किया. शहर में कुछ दूरी पर ही मौसम में बदलाव देखा गया. कहीं घने कोहरे की चादर बिछी रही तो कहीं धूप के आसार दिख रहे थे और सामने का नजारा बिल्कुल साफ दिखा.

भागलपुर में बदला रहा मौसम का मिजाज

गुरुवार को भागलपुर में कहीं शिमला जैसा नजारा था तो कहीं सुबह बिल्कुल आम दिनों के ही जैसी थी. कुदरत का यह खेल चंद मीटर की दूरी पर बदला हुआ दिखा.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-30-at-8.11.12-AM.mp4
ग्लोकल अस्पताल से मुख्य सड़क पेट्रोल पंप का रास्ता ( गुरुवार सुबह पौने 8 बजे)

घने कोहरे की चादर बिछी रही

गुरुवार सुबह 8 बजे तक सबौर से लेकर हवाई अड्डा व जेल रोड तक घने कोहरे की चादर बिछी दिखी. सेंट्रल जेल व कैम्प जेल रोड पर सामने का दृश्य भी देखना मुश्किल लग रहा था. वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी थी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-30-at-8.11.16-AM.mp4
हवाई अड्डा रोड , सेंट्रल जेल के पास ( गुरुवार सुबह पौने 8 बजे)

तिलकामांझी रोड के आगे कोहरे की मार नहीं दिखी

वहीं केंप जेल से आगे बढ़ते ही जवारीपुर तिलकामांझी की तरफ बिल्कुल भी कोहरे का कोई असर नहीं दिखा. सड़क पूरी तरह साफ दिख रही थी. आसमान में कोहरे की कोई संभावना नहीं दिख रही थी. वहीं हल्की धूप खिलने के भी आसार लग रहे थे. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-30-at-8.11.17-AM.mp4
कैंप जेल के आगे तिलकामांझी का रास्ता ( गुरुवार सुबह पौने 8 बजे)

7 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

बुधवार को भागलपुर में धूप निकलने से दिन में ठंड से राहत मिल रही है. ठंड का असर शाम से लेकर सुबह तक जारी रहा. सुबह के समय न्यूनतम तापमान सात डिग्री व दोपहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा.भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और शाम को कोहरे का असर दिख सकता है.