Video: हथकड़ी लगे हाथ से मां को मुखाग्नि देता हत्यारा बेटा, भावुक करने वाली है बिहार की यह घटना

Bihar Video: भागलपुर में बड़े भाई की हत्या करके जेल गए छोटे भाई ने अपनी मां को हथकड़ी लगे हाथ से मुखाग्नि दी. मां बड़े बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी थीं और उसके श्राद्ध कर्म के अंतिम दिन दम तोड़ दिया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 3, 2025 5:16 PM

Bihar Video: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में जमीन के विवाद ने पूरे घर को उजाड़ दिया. छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या चाकू मारकर कर दी. पुलिस ने हत्यारे को जेल पहुंचाया. बड़े बेटे का श्राद्ध जब संपन्न हुआ तो गम में डूबी मां ने श्राद्ध कर्म के अंतिम दिन सदमे में ही दम तोड़ दिया. मां को मुखाग्नि देने छोटे बेटे को जेल से निकाला गया. हथकड़ी लगी हाथों में ही उसने अपनी मां को मुखाग्नि दी.