शादी में डांस करके लौटी और कर ली खुदकुशी, भागलपुर की युवती ने पहले भी 4 बार किया था आत्महत्या का प्रयास

बिहार के भागलपुर में एक युवती ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली. युवती पड़ोस के एक शादी समारोह में बकायदा डांस तक करके लौटी. लेकिन घर आकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. एक सुसाइड लेटर भी उसने लिखा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 14, 2025 8:42 AM

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार देशावर गांव की है. मृतका की पहचान रामदेव मंडल की 18 वर्षीया बेटी प्रतिमा कुमारी के रूप में की गयी है. आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका जतायी जा रही है.

शादी समारोह में डांस किया, घर आकर कर ली खुदकुशी

बताया गया कि सोमवार की देर रात को युवती प्रतिमा किसी पड़ोसी की यहां शादी समारोह में गयी हुई थी. उसने डीजे पर डांस भी किया था. उसके बाद जब वो अपने घर लौटी तो कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वो आनन-फानन में पहुंचकर उसे फंदे से नीचे उतारे. उस समय तक युवती की सांस चल ही रही थी. लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

ALSO READ: बिहार में बेटों ने पत्थर से कूच दिया पिता का प्राइवेट पार्ट, मां के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा

प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा, पहले 4 बार कर चुकी थी खुदकुशी का प्रयास

युवती ने खुदकुशी क्यों की, यह पुलिस जांच में सामने आएगा. लेकिन चर्चा है कि युवती की शादी तय हो चुकी थी. वो अपने तय किए गए रिश्ते से खुश नहीं थी. चर्चा दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग की भी है. दूसरी जगह शादी तय होने के कारण उसके डिप्रेशन में भी होने की बात चर्चे में है. लोगों का कहना है कि वह पहले भी चार बार फांसी लगाकर जान देने का प्रयास कर चुकी थी.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

युवती ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही गयी है. लिखा है कि उसकी खुदकुशी में परिवार के लोग शामिल नहीं हैं. युवती के पिता मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. इधर, पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की.

बाथ थानाध्यक्ष बोले…

बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने कहा कि परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस जांच में सुसाइड के स्पष्ट कारण का पता चलेगा.