Bihar News: भागलपुर में बेलगाम हाइवा का कहर, किशोर का दाहिना हाथ हुआ चूर, JLNMCH रेफर
Bihar News: भागलपुर में बेलगाम हाइवा ट्रक ने एक किशोर की जिंदगी बर्बाद कर दी. उसके दाहिने हाथ पर हाइवा का चक्का चढ़ गया. किशोर का हाथ चूर हो गया.
Bihar News: भागलपुर में बेलगाम ट्रक-हाइवा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक हाइवा ने 12 साल के किशोर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में किशोर की जान तो बच गयी लेकिन जीवन भर के लिए एक बड़ा जख्म उसे मिल गया. उसका दाहिना हाथ ही पूरी तरह से चूर हो गया है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया.
किशोर के हाथ पर चढ़ा हाइवा
पीरपैंती रेलवे स्टेशन से पीरपैंती बाजार की तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग पर हाइवा ट्रक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. जख्मी की पहचान संतोष कुमार मंडल के पुत्र संदीप कुमार मंडल(12) के रूप में की गयी है. जो साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान हाइवा की चपेट में आ गया. बच्चे की दाहिने हाथ पर गहरी चोट लगी है जिससे वह काफी बुरी तरह से घायल हो गया है.
ALSO READ: बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा
डॉक्टर बोले- पूरा चूर हो चुका है हाथ
घायल बच्चे को आसपास के राहगीरों ने फौरन पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉ. नीरज कुमार राज ने उसका इलाज किया.चिकित्सक ने बताया कि बच्चे का दाहिना हाथ पूरी तरह से चूर हो गया है. बच्चे को बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने हाइवा को जब्त किया
घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बच्चे का इलाज होने पर उसे रेफर कराया. इसके साथ ही हाइवा ट्रक को जब्त कर कागजी कार्रवाई कर रही है.
(पीरपैंती से अहद मदनी की रिपोर्ट)
