bhagalpur news. बासुकीनाथ की दमदार बल्लेबाजी से लखीसराय पराजित

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंगिका जोन अंतर्गत हेमन ट्रॉफी सीनियर वर्ग में मंगलवार को खेले गये मुकाबले में भागलपुर ने लखीसराय टीम को 92 रनों से पराजित कर दिया

By ATUL KUMAR | March 12, 2025 12:20 AM

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंगिका जोन अंतर्गत हेमन ट्रॉफी सीनियर वर्ग में मंगलवार को खेले गये मुकाबले में भागलपुर ने लखीसराय टीम को 92 रनों से पराजित कर दिया. लखीसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भागलपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में बासुकीनाथ ने 98, सचिन भारद्वाज ने 22 व अमन सिंह ने 19 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में लखीसराय की ओर से अभिषेक ने तीन व रवि विनोद ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम ने 29 ओवर में 106 रनों पर ही सिमट गयी. बल्लेबाजी में रवि विनोद ने 55 और श्रीनिवास ने 13 रनों का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने चार, भानु व अंकुश ने दो-दो विकेट झटके. मैच में अंपायर एमडी शाहिद अख्तर व अमरेंद्र पांडे थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. बुधवार को बांका व मुंगेर के बीच खेला जायेगा. मौके पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, डॉ विश्वनाथ, डॉ अर्जुन कुमार, मोहम्मद रहमतुल्लाह, बैद्यनाथ मिश्रा, प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है