भागलपुर में अधिकारियों से तंग आकर राजस्व कर्मचारी ने काट ली अपनी कलाई की नस, जानिए क्या लगाया आरोप..

भागलपुर में जगदीशपुर अंचल के एक कर्मी ने अपनी कलाई की नस काट ली. अपने सीनियर अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 14, 2024 5:22 PM

भागलपुर के जगदीशपुर अंचल में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने पदाधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने हाथ की कलाई की नस काट ली. घटना के बाद उनके साथी कर्मचारी उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इस घटना को लेकर एक तरफ जहां अंचल कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही थी. तो दूसरी तरफ अस्पताल पहुंचे अंचल कर्मी ने भी उनके वरीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात कही. जख्मी जगदीशपुर अंचल में कार्यरत नगर निगम 1 के राजस्व कर्मचारी विष्णु शंकर हैं.

नस काटने वाले कर्मी का आरोप..

इलाजरत राजस्व कर्मचारी विष्णु शंकर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इमानदारी से अपना काम करते चले आ रहे हैं. इसके पूर्व कई अंचलाधिकारी वहां रह चुके हैं. पर किसी ने आज तक उनके काम की शिकायत नहीं की. वर्तमान अंचलाधिकारी के कार्यकाल में भी वह इमानदारी से अपना काम कर रहे थे. पर काम के बावजूद लगातार उनके और अन्य कर्मियों के बीच वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया जाता है.

प्रताड़ना से तंग आकर उठाया ये कदम..

उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही इस तरह की घटना से वह पहले से ही परेशान थे. गुरुवार को भी जब वह अंचल पहुंचे तो पूर्व में अंचलाधिकारी द्वारा किये गये एक कार्य को नहीं करने का हवाला देते हुए उनके विरुद्ध वरीय अधिकारियों को पत्राचार करने की धमकी दी गयी. पत्र निकालने का निर्देश भी अधिनस्थ कर्मी काे दिया गया. जिसके बाद उन्होंने प्रताड़ना से तंग आकर अपनी कलाई की नस काट ली.

ALSO READ: भागलपुर: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी को लेकर महिलाओं को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या हुआ तय..

तरह-तरह की चर्चा चलती रही..

इस घटना के बारे में दिनभर अंचल में तरह तरह की चर्चाएं होती रही. कुछ लोगों का कहना था कि कुछ वरीय पदाधिकारी लगातार कर्मियों को गलत रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाते हैं. जिसकी वजह से यह घटना भी घटित हुई. हालांकि इस मामले पर अभी किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version