Bhagalpur news शौचालय प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से लाभुकों का हंगामा
तिलकपुर पंचायत के दर्जनों आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को प्रखंड स्वच्छता कार्यालय पहुंचे और शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर जम कर हंगामा किया
सुलतानगंज तिलकपुर पंचायत के दर्जनों आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को प्रखंड स्वच्छता कार्यालय पहुंचे और शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की ओर से शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. शौचालय बने एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है, फिर भी अब तक उन्हें पैसा नहीं मिला. लाभुक रुक्मिणी देवी, कल्पना देवी, गीता देवी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि यूज़र चार्ज की रसीद काटी गयी, जियो टैग और डाटा एंट्री भी की गयी, लेकिन आरोप लगाया कि कार्यालय कर्मियों ने अवैध रूप से रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर उनका जियो टैग नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि पहले सरकारी कर्मियों ने चौपाल और जागरूकता अभियान चला कर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया था और आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य पूरा होते ही प्रोत्साहन राशि खाते में भेज दी जायेगी. परंतु महीनों बीतने के बाद भी भुगतान नहीं होने से लाभुकों में आक्रोश है. राशि का भुगतान नहीं होने से अब ग्रामीण खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब वह प्रखंड कार्यालय जाते हैं, तो वहां के अधिकारी और कर्मी उन्हें केवल आश्वासन देकर लौटा देते हैं. कई बार लाभुकों से कार्य कराने के नाम पर अतिरिक्त रुपये की मांग की जाती है. इस पर प्रखंड समन्वयक पदमा कुमारी ने कहा कि वह आवश्यक कार्य से जिला मुख्यालय में थी. गुरुवार को कार्यालय पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की जायेगी और पोर्टल खुलते ही वंचित लाभुकों का नाम जोड़ कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. प्रोत्साहन राशि जल्द ही उनके खाते में भेज दी जायेगी.
नवगछिया थाना की पुलिस को अपहृत किशोर मिला
नवगछिया थाना की पुलिस ने अपहृत किशोर को बरामद किया. गौतम कुमार सिंह ने छह अगस्त को नवगछिया थाना में आवेदन दिया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र नवगछिया बाजार गया था, जो लौट कर वापस नहीं आया. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस को 20 अगस्त को किशोर मिल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
