bhagalpur news. बांका ने मुंगेर को 175 रनों से पराजित किया
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये मैच में बांका की टीम ने मुंगेर को 175 रनों से पराजित कर दिया
भागलपुर
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये मैच में बांका की टीम ने मुंगेर को 175 रनों से पराजित कर दिया.
50 ओवर के खेल में मुंगेर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांका की टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में विनीत ने 63 व राघवेंद्र ने 50 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से प्रशांत कुमार व अमित कुमार ने दो-दो विकेट चटकाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
