bhagalpur news.हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपित की जमानत याचिका खारिज

कोतवाली (तिलकामांझी) थाना में 21 साल पूर्व डकैती की योजना बनाते हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया था

By ATUL KUMAR | March 12, 2025 12:14 AM

भागलपुर कोतवाली (तिलकामांझी) थाना में 21 साल पूर्व डकैती की योजना बनाते हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उक्त मामले में पुलिस ने कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त संजीव चौधरी को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. जिसकी ओर से मामले में सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. बता दें कि उक्त मामले में बांका जिला के बौंसी से एक युवक के अपहरण के बाद पुलिस अपहृत के परिजनों के साथ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. बांका पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और अपहृत की बरामदगी के लिए भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र पहुंची. जहां तिलकामांझी पुलिस के सहयोग से हथियार के साथ तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. उस वक्त पुलिस ने तीन आरोपित संजय शर्मा, कमल चौधरी और राकेश कुमार उर्फ उर्फ रिंकू सिंह को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियारों और कारतूस की बरामदगी की गयी थी. जिसमें पुलिस ने अलग से आर्म्स एक्ट की धारा में दर्ज किया था. बाद में पुलिस की जांच में संजीव चौधरी का नाम आया था. जिसे पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है