bhagalpur news.भागलपुर, पटना व कटिहार की टीम पहुंची सेमीफाइनल, फाइनल आज

जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को क्वार्टर व सेमीफाइनल मैच खेला गया

By ATUL KUMAR | March 23, 2025 12:51 AM

भागलपुर

जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को क्वार्टर व सेमीफाइनल मैच खेला गया. इसमें सभी वरीयता प्राप्त बालक एवं बालिका खिलाडियों ने अपनी-अपनी वरीयता सेमीफाइनल तक बरकरार रखी है.

बालक वर्ग के डबल्स में ऋषभ राज समस्तीपुर व सक्षम वत्स पटना, कार्तिक पटना व प्रियांशु सिन्हा जहानाबाद, असदुहल्ला मुंगेर व काव्या कश्यप मुजफ्फरपुर व पराग सिंह मुंगेर व रणवीर सिंह पटना की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं, बालक वर्ग के सिंगल्स में कार्तिक पटना, पराग सिंह मुंगेर, रणवीर सिंह पटना एवं सक्षम वत्स पटना ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

बालिका वर्ग में श्रीजा पटना, वैभवी सिंह कटिहार, सौम्या भारती कटिहार व लावण्या सिंह भागलपुर ने सेमीफाइनल में जगह बनायी. जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सत्यजीत सहाय ने बताया कि रविवार को सभी वर्ग में फाइनल मैच खेला जायेगा. मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, जिला संघ के अध्यक्ष प्रो तपन घोष, राजेश नंदन, नीलकमल राय सहित संघ के अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है