bhagalpur news. सिंगल्स में पटना के सक्षम व कटिहार की वैभवी सिंह ने खिताब पर जमाया कब्जा
जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया
भागलपुर जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन बालक व बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला खेला गया.
विजता व उपविजेता टीम को बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जयसवाल, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो तपन कुमार घोष, उपाध्यक्ष डॉ राजीवकांत मिश्रा व एचएफए खान, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव (इवेंट) सत्यजीत सहाय ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान की. मौके पर संघ के कार्यकारी सदस्य एवंसंघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन राजेश नंदन, समाजसेवी गौतम कुमार उर्फ बंटी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
