bhagalpur news.इंडोर स्टेडियम में बिहार राज्य जूनियर अंडर 18 व 19 बैंडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ

भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय बिहार राज्य जूनियर अंडर 19 और अंडर 18 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार हुआ. पहले दिन मुख्य राउंड के मैच का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | March 22, 2025 12:51 AM

भागलपुर. भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय बिहार राज्य जूनियर अंडर 19 और अंडर 18 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार हुआ. पहले दिन मुख्य राउंड के मैच का आयोजन किया गया. मुकाबले में पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता पटना के कार्तिक, दूसरी वरीयता पटना के सक्षम वत्स को दिया गया है. बालक युगल में शीर्ष वरीयता पटना के सक्षम वत्स और समस्तीपुर के ऋषभ राज को तथा पराग सिंह मुंगेर और रणवीर सिंह पटना दूसरी वरीयता प्रदान की गयी है. बालिका एकल में पटना की श्रीजा को प्रथम वरीयता एवं सुहानी कुमारी मुजफ्फरपुर दूसरी वरीयता प्रदान की गयी. इस अवसर पर बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, अध्यक्ष भागलपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ तपन घोष, सचिव सत्यजीत सहाय, कोषाध्यक्ष राजेश नंदन, निर्णायक की भूमिका में मिथिलेश कुमार, प्रण्य प्रसून, कृष्णा कुमार, आदित्य सिन्हा, मो अयाजाहमेद, दीपक झा, अंकित राज मौजूद थे.

समस्तीपुर जाने वाले पुरुष, महिला और अंडर-19 बालक टीम का चयन 23 मार्च को

समस्तीपुर में अंतर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) एवं अंडर-19 (बालक) की प्रतियोगिता आयोजित होगी. भागलपुर जिला बैडमिंटन टीम का चयन 23 मार्च को इंडोर स्टेडियम में शाम 4.00 बजे से होगा. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम 22 मार्च तक मिथिलेश कुमार के मोबाइल 8544333614 पर कॉल कर शामिल करवा सकते हैं. सूचना संघ के सचिव ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है